Several petitions and applications have been filed in the Delhi High Court one after the other on the violence and riots in Delhi. There has been a demand in the petitions and applications that strict action should be taken against the leaders who make inflammatory speeches. In these petitions, names ranging from Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi to Asaduddin Owaisi. The High Court can hear all these petitions and applications tomorrow.
दिल्ली में हुई हिंसा और दंगे के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक के बाद एक कई याचिकाएं और अर्जियां दायर हो गई हैं. याचिकाओं और अर्जियों में मांग की गई है कि भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इन याचिकाओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक का नाम है. इन सभी याचिकाओं और अर्जियों पर हाइकोर्ट कल सुनवाई कर सकता है.
#DelhiViolence #CAAProtest #SwaraBhaskarSoniaGandhi